Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • All India Fire Sub Officers Exam 2019: 43वें ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, nfscnagpur.nic.in पर करें आवेदन

All India Fire Sub Officers Exam 2019: 43वें ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, nfscnagpur.nic.in पर करें आवेदन

All India Fire Sub Officers Exam 2019, All India Fire Sub Officers Pariksha Ke Liye Avedan: ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एंट्रेंस एग्जाम 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nfscnagpur.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है.

Advertisement
All India Fire Sub Officers exam 2019
  • September 23, 2019 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नागपुर. All India Fire Sub Officers Exam 2019: नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर ने 43वें ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स कोर्स एग्जाम के लिए आवेदन मांगे हैं. यह परीक्षा नेशनल फायर सर्विस कॉलेज की ओर से 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनएफएससी की ऑफिशियल वेबसाइट nfscnagpur.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आपको बता दें कि नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, में सब ऑफिसर्स कोर्स की अवधि 33 सप्ताह है, जिसमें से 21 सप्ताह क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किए जाएंगे. वहीं 12 सप्ताह तक फील्ड में काम किया जाएगा. वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक फायर सब ऑफिसर्स लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी. ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एंट्रेंस एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. उम्मीदवार 29 सितंबर तक ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

All India Fire Sub Officers Exam 2019 Age Limit: ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एग्जाम के लिए आयु सीमा

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2020 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी / एसटी के तहत उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है.

All India Fire Sub Officers Exam 2019 Education Qualification: ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एग्जाम शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास A.I.C.T.E या फिर बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग के किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवारों ने 31 अगस्त 2019 या उससे पहले योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए.

How to Apply For All India Fire Sub Officers Exam 2019: ऑल इंडिया फायर सब ऑफिसर्स एग्जाम के लिए कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nfscnagpur.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही 43RD ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एक्सटर्नल सब-ऑफिसर्स कोर्स ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर ‘ऑनलाइन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और Next पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अब सभी जानकारी को भरें और Submit करें.
  • उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Tags

Advertisement