Advertisement

AISSEE Answer Key 2022: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, यहां देखे आंसर-की

AISSEE Answer Key 2022 Released नई दिल्ली: AISSEE answer Key Released नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कक्षा 6वीं और 9वीं की प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जो छात्र AISSEE परीक्षा में उपस्थित थे, वो AISSEE के ऑफिसियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना AISSEE आंसर-की 2022 और अपनी OMR शीट […]

Advertisement
AISSEE Answer Key 2022: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, यहां देखे आंसर-की
  • February 3, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

AISSEE Answer Key 2022 Released

नई दिल्ली: AISSEE answer Key Released नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कक्षा 6वीं और 9वीं की प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जो छात्र AISSEE परीक्षा में उपस्थित थे, वो AISSEE के ऑफिसियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना AISSEE आंसर-की 2022 और अपनी OMR शीट डाउनलोड कर सकते है. AISSEE की प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी. अंसार-की और OMR शीट के अलावा ओएमआर ग्रेडिंग के खिलाफ रिप्रेजेंटेशन जमा करने की सुविधा दी गई है. इसके लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 100 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क का भुगतान करना होगा.

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

  • उम्मीदवार AISSEE की ऑफिसियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in को खोलें.
  • अपना क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • सैनिक स्कूल उत्तर कुंजी ‘लिंक को सेलेक्ट करें.
  • सैनिक स्कूल उत्तर कुंजी 2022 की आपके स्क्रीन पर दिखने लग जाएगी.
  • इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल लें.

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : अली फ़ज़ल और ऋचा चड्डा करेंगे मार्च में” फुकरे 3 ” के बीच करेंगे शादी,

OTT-Bollywood : भारत-पाक फ़ौजी ज़िंदगी पर फिल्म ” वर्सेस ऑफ वार ” में विवेक ओबेरॉय ने किया दमदार प्रदर्शन, OTT पर हुई रिलीज़ को इतने मिलें हैं प्वाइंट

Advertisement