Air India AIATSL Recruitment 2019: एयर इंडिया में कई पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) में ड्यूटी ऑफिसर टर्मिनल, जूनियर एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, रैंप सर्विसेज एजेंट, यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर, हैंडीमेन/हैंडीवुमन, डिप्टी टर्मिनल मैनेजर, ड्यूटी मैनेजर समेत कई अहम पदों पर देशभर में 335 भर्तियां होनी है जिसके लिए अगले हफ्ते से सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
नई दिल्ली. Air India AIATSL Recruitment 2019: एयर इंडिया में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) में ड्यूटी ऑफिसर टर्मिनल, जूनियर एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, रैंप सर्विसेज एजेंट, यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर, हैंडीमेन/हैंडीवुमन, डिप्टी टर्मिनल मैनेजर, ड्यूटी मैनेजर समेत कई अहम पदों पर देशभर में 335 भर्तियां होनी है जिसके लिए अगले हफ्ते से सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. एयर इंडिया एआईएटीएसएल भर्ती 2019 की प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू होगी और इसके लिए उम्मीदवार जरूरी तैयारी शुरू कर दें. एयर इंडिया एआईएटीएसएल में देशभर के एयरपोर्ट्स और इससे संबंधित ऑफिसों में इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां करेगा.
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट 26 जुलाई से एयर इंडिया द्वारा देशभर में आयोजित इंटरव्यू केंद्रों पर वॉक-इन-इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं. देशभर में 26 जुलाई को शुरू Air India AIATSL Recruitment 2019 वॉक-इन-इंटरव्यू 29, 30, 32 जुलाई के साथ ही 2, 4, 5 और 7 अगस्त 2019 को आयोजित कराए जाएंगे. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एयर इंडिया एआईएटीएसएल भर्ती 2019 के लिए इंटरव्यू का आयोजन होगा.
इन शहरों में वैकेंसी-
तमिलनाडु के चेन्नई और कर्नाटक के मैसूर में एयर इंडिया 53 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगी, जिसमें डिप्टी टर्मिनल मैनेजर के 2 पद, ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल के 4 पद, ड्यूटी ऑफिसर टर्मिनल के 4 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव के 22 पद, जूनियर एग्जिक्यूटिव (ह्यूमन रिसोर्स/एडमिनिस्ट्रेशन) के 2 पद, ऑफिसर (आईआर/एचआर) का एक पद, ऑफिसर (अकाउंट) एक पद, कस्टमर एजेंट, रैंप सर्विस एजेंट, हैंडीमैन/हैंडीवुमन के 7 पद हैं. पश्चिम बंगाल में 55 पदों पर वैकेंसी है, जिनमें ड्यूटी ऑफिसर के 16 पद समेत अन्य अहम पद हैं. इसी तरह पंजाब के अमृतसर में, मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में, छत्तीसगढ़ के रायपुर में, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में, हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, धर्मशाला समेक चंडीगढ़ और अन्य शहरों में भी वैकेंसी है.