AILET BA LLB Result 2019: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने बीए एलएलबी के लिए AILET 2019 परिणाम की जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी एलएलएम और पीएचडी कोर्सेज के लिए AILET 2019 परिणाम 2 जुलाई 2019 को जारी करेगा. जो अभ्यर्थी ने AILET 2019 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे NLU की आधिकारिक वेबसाइट www.nludelhi.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने BA LL.B में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. AILET 2019 का परिणाम NLU दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो अभ्यर्थी ने AILET 2019 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे NLU की आधिकारिक वेबसाइट www.nludelhi.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें NLU ने AILET 2019 की परीक्षा का 5 मई को देश के कई सेंटर्स पर आयोजन कराया था. उम्मीदवार AILET 2019 की परीक्षा का परिणाम NLU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. AILET 2019 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में BA LL.B (Hons) कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे चेक करें AILET 2019 का परिणाम: How To Check AILET 2019 Result
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में BA LLB (Hons) कोर्स में एडमिशन AILET 2019 मेरिट के आधार पर होगा. अगर दो या दो से ज्यादा उम्मीवार को AILET में समान फीसदी अंक होंगे तो उनकी मेरिट 10+2 के परसेंटेज के आधार पर होगा. अगर मेरिट तब भी समान होती है तो कक्षा 10वीं के भी अंकों को भी इसमें देखा जाएगा. इसके बाद भी अगर रैंक में कोई फर्क नहीं पाया जाता तो ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.