नई दिल्ली. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज AIIMS में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। एम्स रायपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 132 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स रायुपर […]
नई दिल्ली. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज AIIMS में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। एम्स रायपुर की ओर से सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 132 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स रायुपर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास चिकित्सा क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। उसने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी किया हो। बात करें आयुसीमा की तो आवेदक की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इस बारे में अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2022 से शुरु हो चुकी है। इसके लिए आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है।
सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी। वैकेंसी के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 67,700 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।
वैकेंसी में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार एम्स रायुपर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, मांगी गई डिटेल्स भरते हुए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करते समय समान्य वर्ग, ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुलक 800 रुपए है।