Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • AIIMS Recruitment 2019: एम्स पटना में ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए भर्ती, देखें अहम जानकारियां @ aiimspatna.org

AIIMS Recruitment 2019: एम्स पटना में ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए भर्ती, देखें अहम जानकारियां @ aiimspatna.org

AIIMS Recruitment 2019: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना में ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के आवेदन पांच मार्च तक किया जा सकता है. भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियां को देखें यहां.

Advertisement
AIIMS Recruitment 2019
  • January 22, 2019 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. AIIMS Recruitment 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) पटना ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के 165 पद के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के साथ निकाली गई है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार पटना एम्स की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2019 है. उससे पहले इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर यह भर्ती 165 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है. इस भर्ती में आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 56 वर्ष है. उम्र सीमा में आरक्षण के नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के लोगों को छूट दी जाएगी. पटना एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimspatna.org पर आवेदन का फॉर्मेट जारी किया गया है. आवेदक यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर जरूरी दस्तावेजों के साथ पटना एम्स के ऑफिस में स्पीड पोस्ट या डाक द्वारा भेज सकते है.

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना भर्ती 2019- ग्रुप ए पद का विवरण
वित्त और मुख्य लेखा अधिकारी- 01 लेखा अधिकारी- 01 मुख्य नर्सिंग अधिकारी- 01 नर्सिंग अधीक्षक- 03 सहायक नर्सिंग अधीक्षक- 85 वरिष्ठ विश्लेषक- 01 खरीद-सह भंडार अधिकारी- 01 स्टोर अधिकारी- 02 सीएसएसडी अधिकारी- 01 मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष- 01 मुख्य चिकित्सा अधिकारी रिकॉर्ड अधिकारी- 01 मुख्य आहार विशेषज्ञ- 01 वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ- 02 मुख्य चिकित्सा सामाजिक सेवा अधिकारी- 01 पर्यवेक्षक चिकित्सा सामाजिक सेवा अधिकारी- 01 कार्यकारी अभियंता- 01

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना भर्ती 2019- ग्रुप बी पद का विवरण
सहायक प्रशासनिक अधिकारी- 01 कार्यालय सहायक- 14 सहायक लेखा अधिकारी- 02 सहायक भंडार अधिकारी- 04 सीएसएसडी पर्यवेक्षक- 01 कपड़े धोने का प्रबंधक- 01 वरिष्ठ स्वच्छता अधिकारी- 01 लाइब्रेरियन ग्रेड 1- 01 मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी- 04 सहायक अभियंता- 05 मुख्य फार्मासिस्ट – 11 सीनियर फार्मासिस्ट- 03 फार्मासिस्ट ग्रेड- I- 06 प्रबंधक / पर्यवेक्षक / गैस अधिकारी- 01 निजी सचिव- 05

पटना एम्स की ओर से ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए निकाली गई भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना यहां देख सकते है- AIIMS Recruitment 2019 Group A and B

ICAR AIEEA 2019 Schedule: आईसीएआर एआईईईए 2019 शेड्यूल, जानें एग्रीकल्चर फील्ड के सुनहरे करियर के बारे में 

CISF Head Constable Recruitment 2019: सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के लिए भर्ती, जानें अहम जानकारियां @ cisf.gov.in 

Tags

Advertisement