AIIMS PG July 2019: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली ने एम्स पीजी जुलाई 2019 सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार, 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी और प्रवेश पत्र नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किये जाएंगे.
नई दिल्ली. AIIMS PG July 2019: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एम्स पीजी जुलाई 2019 सत्र में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर आवेदन और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं.
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज साल में दो बार जनवरी और जुलाई में एम्स पीजी परीक्षा का आयोजन कराता है. एम्स पीजी जनवरी 2019 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद हो गई है. एम्स पीजी जनवरी 2019 परीक्षा 18 नवंबर को होगी और प्रवेश पत्र उसी महीने के पहले सप्ताह में जारी किये जाएंगे.
एम्स पीजी 2019 के तहत पांच एमडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश और बेसिक क्लिनिकल और क्लिनिकल विज्ञान में कुल 499 एमडी / एमएस सीटों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. 1956 में स्थापित एम्स,नई दिल्ली के मुख्य केंद्र के अलावा, भारत के विभिन्न शहरों में स्थापित छह एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश में इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होगा.
AIIMS PG July 2019: एम्स पीजी 2019 के लिए योग्यता मानदंड
मेडिकल उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एमडी / एमएस में प्रवेश के लिए एमबीबीएस डिग्री और एमडीएस में प्रवेश के लिए बीडीएस डिग्री होनी चाहिेए. उम्मीदवारों को 31 जनवरी, 2019 को या उससे पहले एक साल की रोटेशन इंटर्नशिप पूरी होने की जरूरत है. इसमें प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों ने कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमबीबीएस पूरा किया हो. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों ने 50 फीसदी अंकों के साथ एमबीबीएस किया हो.
https://www.youtube.com/watch?v=cl3nvDjE6UA
https://www.youtube.com/watch?v=oKHyO9nRtlY&t=1s