Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • AIIMS PG Exam 2019: फोनी चक्रवाती तूफान की वजह से एम्स पीजी भुवनेश्वर सेंटर की परीक्षा रद्द www.aiimsexams.org

AIIMS PG Exam 2019: फोनी चक्रवाती तूफान की वजह से एम्स पीजी भुवनेश्वर सेंटर की परीक्षा रद्द www.aiimsexams.org

फोनी तूफान की वजह से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने भुवनेश्वर सेंटर का पीजी एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. एम्स की तरफ से भुवनेश्नवर सेंटर का पीजी एग्जाम बाद में आयोजित किया जाएगा. भुवनेश्वर सेंटर पीजी एग्जाम कैसिंल की नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
AIIMS PG Bhubaneswar Exam cancelled
  • May 3, 2019 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. AIIMS PG Exam 2019: फोनी तूफान की वजह से ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने भुवनेश्वर सेंटर का पीजी एग्जाम कैंसिल कर दिया है. एम्स पीजी भुवनेश्वर सेंटर एग्जाम कैसिल की नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जारी कर दिया गया है. एम्स पीजी 2019 एग्जाम का आयोजन 5 जून को देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा.

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो इंस्टीट्यूट द्वारा भुवनेश्वर सेंटर का पीजी एग्जाम दूसरे डेट पर आयोजित किया जाएगा. हालांकि एम्स द्वारा अभी तक नई डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

एम्स पीजी 2019 एग्जाम में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं. एम्स पीजी एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के विभिन्न मेडिकल कालेजों के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश दिया जाता है.

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज साल में दो बार जनवरी और जुलाई में एम्स पीजी परीक्षा का आयोजन कराता है. एम्स पीजी जनवरी 2019 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद हो गई है. एम्स पीजी जनवरी 2019 परीक्षा 18 नवंबर को होगी और प्रवेश पत्र उसी महीने के पहले सप्ताह में जारी किये जाएंगे.

एम्स पीजी 2019 के तहत पांच एमडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश और बेसिक क्लिनिकल ​​और क्लिनिकल ​​विज्ञान में कुल 499 एमडी / एमएस सीटों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. 1956 में स्थापित एम्स,नई दिल्ली के मुख्य केंद्र के अलावा, भारत के विभिन्न शहरों में स्थापित छह एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश में इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होगा.

CBSE CTET 2019 Image Correction: सीबीएसई सीटेट 2019 फॉर्म में फोटो बदलने के करेंक्शन विंडो ओपन, एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी www.ctet.nic.in

CBSE CTET 2019 Image Correction: सीबीएसई सीटेट 2019 फॉर्म में फोटो बदलने के करेंक्शन विंडो ओपन, एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी www.ctet.nic.in

Tags

Advertisement