Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • AIIMS PG 2020 Results: एम्स पीजी एंट्रेंस रिजल्ट कल 22 नवंबर को हो सकता है जारी, aiimsexams.org पर करें चेक

AIIMS PG 2020 Results: एम्स पीजी एंट्रेंस रिजल्ट कल 22 नवंबर को हो सकता है जारी, aiimsexams.org पर करें चेक

AIIMS PG 2020 Results, AIIMS PG Ka Result Ki Tareekh: एम्स पीजी 2019 रिजल्ट कल 22 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. एम्स पीजी परीक्षाएं 17 नवंबर को आयोजित की गई थीं. बता दें कि पीजी एडमिशन 2020-21 के लिए एम्स के अकेडमिक सेक्शन ने सीट मैट्रिक्स में कुछ बदलाव किए हैं.

Advertisement
AIIMS PG 2020 Results
  • November 21, 2019 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. AIIMS PG 2020 Entrance Results: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS कल यानी कि 22 नवंबर को एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. जो उम्मीदवार AIIMS PG MD, MS, MDS, (6 वर्ष) DM, (6 वर्ष) MCh परीक्षा में शामिल हुए थे, वे कल एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. एम्स पीजी एंट्रेंस परीक्षाएं 17 नवंबर 2019 को आयोजित की गई थीं.

आपको बता दें कि एम्स पीजी रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद 27 नवंबर से एम्स पीजी जुलाई 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एम्स पीजी जनवरी 2020 सत्र के लिए मॉक राउंड में च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो सकती है. वहीं ओपन सीट आवंटन और काउंसलिंग का ओपन राउंड 2 फरवरी 2020 को आयोजित होगा. जनवरी 2020 सत्र के लिए एम्स पीजी 2020 प्रवेश परीक्षा रिजल्ट पीडीएफ डॉक्यूमेंट के रूप में जारी किया जाएगा. उम्मीदवार परिणाम को वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

How To Check AIIMS PG 2020 Entrance Results: एम्स पीजी एंट्रेंस रिजल्ट 2019 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ही Results लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद AIIMS PG Result लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एम्स पीजी रिजल्ट पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट में अपने नाम को खोजें.
  • उम्मीदवार एम्स पीजी रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें: Jammu University Datesheet Released: जम्मू यूनिवर्सिटी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2019 डेटशीट जारी, www.coeju.com पर करें चेक

सीट मैट्रिक्स में हुआ बदलाव

वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पीजी एडमिशन 2020-21 के लिए एम्स के अकेडमिक सेक्शन ने सीट मैट्रिक्स में कुछ बदलाव किए हैं. एम्स नई दिल्ली, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश में अब क्रमशः 5, 9, 1, 3, 2 और 8 सीटें हैं. हालांकि एम्स पटना में 6 सीटें कम हुई हैं और एम्स ऋषिकेश में 24 सीटें कम हुई हैं. इसके बाद अब AIIMS नई दिल्ली में 169, AIIMS भोपाल में 50, AIIMS भुवनेश्वर में 64, AIIMS जोधपुर में 59, AIIMS पटना में 65, AIIMS रायपुर में 61, और AIIMS ऋषिकेश में 78 सीटें हैं. भोपाल में एक को छोड़कर प्रत्येक संस्थान में कुछ संशोधन किया गया है. अब सीटों की कुल संख्या 546 हो गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=QsNgRXUpqg0

RRB Group D Exam 2019: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द, जानें पीईटी परीक्षा की क्राइटेरिया www.rrbcdg.gov.in 

NEET 2020 Preparation Tips: ऐसे करें नीट 2020 की तैयारी, एग्जाम क्रैक करने के लिए अपनाए पढ़ें ये टिप्स 

NEET PG 2020 Registration: नीट पोस्ट ग्रेजुएट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज 21 नवंबर, इन स्टेप्स के साथ करें आवेदन

Tags

Advertisement