AIIMS Open Round Counselling 2019: एम्स ओपन राउंड सीट एलोकेश काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार सिर्फ आज दोपहर 12 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. पहले यह आखिरी राउंड 13 अगस्त को होने वाला था, लेकिन वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एम्स काउंसलिंग का आखिरी राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. इस काउंसिलंग प्रक्रिया में सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने एम्स एमबीबीएस परीक्षा 2019 को पास कर लिया है.
नई दिल्ली. AIIMS Open Round Counselling 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने ओपन राउंड सीट एलोकेशन/काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख आज ही है. पहले यह आखिरी राउंड 13 अगस्त को होने वाला था, लेकिन वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एम्स काउंसलिंग का आखिरी राउंड अब आज यानी कि 16 अगस्त दोपहर तक चलेगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एम्स ओपन सीट एलॉकेशन /काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एम्स में काउंसिलंग प्रक्रिया में सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने एम्स एमबीबीएस परीक्षा 2019 को पास कर लिया है. एम्स की ओर से ओपन राउंड सीट एलोकेशन/काउंसलिंग 20 अगस्त को एम्स के ही जवाहरलाल ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी. इस काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही इसमें शामिल हो सकेंगे. अभी तक जिन उम्मीदवारों ने एम्स काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexam.org पर जाकर आवेनद कर सकते हैं.
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को अपने अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुबह 8.30 बजे 20 अगस्त को निर्धारित केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. इससे पहले एम्स काउंसलिंग के ओपन राउंड सीट एलोकेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त तय की गई थी, जिसे एम्स ने आगे बढ़ा कर 16 अगस्त कर दिया था. एम्स परीक्षा 2019 में अनारक्षित वर्गों के लिए 50% और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के के लिए 45% और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 40% कट ऑफ रखी गई है. ध्यान दें कि बिना रजिस्ट्रेशन स्लिप के उम्मीदवार ओपन सीट एलोकेशन काउंसलिंग राउंड में शामिल नहीं हो सकेंगे. उम्मीदवारों का चयन एम्स एंट्रेंस परीक्षा में उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.