AIIMS MBBS Topper List 2019: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ने एमबीबीएस कोर्स प्रवेश परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीणाम एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जारी किए गए हैं. इस साल एम्स एमबीबीएस परीक्षा दिल्ली के भाविक बंसल ने टॉप की है. बता दें कि भाविक पहले ही नीट परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त कर चुके हैं. इस साल चार स्टूडेंट्स ने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 100 परसेंटाइल के साथ पास की है. जानें टॉपर के बारे में.
नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स नई दिल्ली ने कल रात एम्स एमबीबीएस 2019 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एम्स एमबीबीएस 2019 परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनकी सूची आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जारी की गई थी. इ्स साल एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2019 में 4 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. वहीं दिल्ली के भाविक बंसल ने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2019 टॉप की है. इस साल भाविक बंसल ने एम्स परीक्षा में पहली ऑल इंडिया रैंक हासिल की है.
संयोग से, भाविक ने नीट 2019 परीक्षा में भी दूसरी रैंक प्राप्त की थी. प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद एक साक्षात्कार में, भाविक ने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा को पास करने की अपनी उम्मीद के बारे में बात की थी. नीट में भाविक ने 720 में से 700 अंक हासिल किए थे. एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में भाविक ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किया है. उनका जीके का प्रतिशत 99.9728473 है.
सूरत (गुजरात) से विश्व हितेंद्र वडोदरिया ने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2019 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है. एम्स ने एक बयान में बताया कि 1,57,488 लड़कों, 1,80,934 लड़कियों और 35 तीसरे लिंग वाले उम्मीदवारों में से कुल 3,38,457 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में 11,380 छात्र पास हुए हैं. इनमें से 7,352 लड़के, 4,027 लड़कियां और एक तीसरा लिंग उम्मीदवार शामिल है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने 25 मई और 26 मई 2019 को एम्स लिखित परीक्षा आयोजित की थी. शैक्षणिक कार्यक्रम 1 अगस्त 2019 से शुरू होगा. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थान देश भर में 1207 सीटें भरेगा.
एम्स नई दिल्ली, भोपाल, बठिंडा, भुवनेश्वर, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरी (गुंटूर), नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, ऋषिकेश और तेलंगाना के कुल 14 एम्स में भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार अपने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा परिणाम www.aiimsexams.org पर देख सकते हैं. परिणाम फोन पर या किसी अन्य माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किए जाएंगे. संस्थान परीक्षण के परिणाम के बारे में व्यक्तिगत रूप से असफल उम्मीदवारों को परिणाम नहीं भेजेगी. हालांकि, व्यक्तिगत उम्मीदवार के अंक/ प्रतिशत अंक स्कोर एम्स की वेबसाइट www.aiimsexams.org पर उपलब्ध कराए जाएंगे.