Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • AIIMS MBBS 2018: एम्स में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 चरणों में समझिए पूरी प्रक्रिया

AIIMS MBBS 2018: एम्स में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू, 5 चरणों में समझिए पूरी प्रक्रिया

AIIMS MBBS 2018: असिस्टेंट कंट्रोलर एग्जामिनेशन एम्स ने एम्स एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमबीबीएस कोर्स की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी. पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) एम्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी.

Advertisement
AIIMS MBBS 2018
  • February 5, 2018 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स (AIIMS) सहित आठ अन्य एम्स में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एमबीबीएस कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और 5 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा. पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) एम्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी.

MBBS में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मई को होगा. तथा इसका रिजल्ट 14 जून को आएगा. परिणाम घोषित होने के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लाई कर सकते हैं.

स्टेप 1- एम्स की ऑफिसियल www.aiimsexams.org पर क्लिक करें.
स्टेप 2- एकेडमिक कोर्सेस टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3- अब AIIMS MBBS 2018 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4- यहां दिए निर्देशों को पढ़ें और प्रोसीड पर क्लिक करें
स्टेप 5- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर प्रक्रिया पूर्ण करें

याद रखें, AIIMS MBBS 2018 एप्लीकेशन प्रोसेस बगैर फीस के पूरी नहीं होगी. एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद एक पावती को आपके द्वारा रजिस्टर्ड की गई ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. हालांकि, प्रवेश पत्र 1 मई, 2018 को वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. दो दिन होने वाली परीक्षा सुबह की पारी में सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक व दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी. एम्स ने स्टूडेंट्स की आयु सीमा और नंबर ऑफ अटेंप्ट पर किसी प्रकार रोक नहीं लगाई है. यानि हर उम्र के आवेदक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कई बार से प्रयास कर रहे आवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं. 

 

Tags

Advertisement