नई दिल्ली. AIIMS MBBS 2018: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम 2018 में प्रवेश की पहले दौर की काउंसलिंग 05 जुलाई से शुरु. इसके लिए एम्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवंटन रैंक बार परिणाम जारी कर दिए हैं. एम्स, नई दिल्ली के लिए चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 जुलाई को तय स्थान पर जाना होगा. 5 जुलाई से देश भर में नौ एम्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.
इससे पहले एम्स ने ऑनलाइन आवंटन के पहले दौर के परिणाम जारी कर दिए थे. सफल उम्मीदवारों का ऑफर लैटर आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से ऑफर लैटर डाउनलोड करना होगा. एम्स प्रवेश परीक्षा के द्वारा देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
1956 में स्थापित नई दिल्ली के मुख्य केंद्र के अलावा भारत भर के विभिन्न शहरों में 8 कॉलेज हैं. जिसमें एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश हैं. एम्स ने 18 जून को एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है. 26 मई और 27 मई को आयोजित इस साल परीक्षा में दो लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.
इससे पहले 18 जून को घोषित AIIMS MBBS result में राजस्थान के कोटा के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया था. कोटा के एलन कैरियर संस्थान के 9 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप 10 में से 9 स्थानों पर कब्जा जमाया. संस्थान के रामनिक कौर महल, मेहक, मनराज स्रा, अमिताभ पंकज चौहान, अब्दुर रहमान असरुल हक, संगीत राठी, अमूल्य गुप्ता, सोमाल अग्रवाल और एश्वॉक अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैकिंग में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10वां स्थान प्राप्त किया है.
AIIMS MBBS Result 2018: एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट घोषित, @ aiimsexams.org
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…