Advertisement

AIIMS Jodhpur Recruitment 2018: एम्स जोधपुर में 73 पदों पर भर्ती, 24 अगस्त से पहले करें आवेदन

AIIMS Jodhpur Recruitment 2018: इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), जोधपुर ने विभिन्न विभागों में समूह 'ए' फैक्लटी की 73 वैकेंसियों के लिए आवेदन निकाले हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Aiimsjodhpur.edu.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं. इसके अलावा 24 अगस्त 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
AIIMS Jodhpur Recruitment 2018
  • July 27, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. AIIMS Jodhpur Recruitment 2018: इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), जोधपुर ने एम्स जोधपुर भर्ती 2018 के तहत विभिन्न विभागों में समूह ‘ए’ फैक्लटी पदों की 73 वैकेंसियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इससे संबंधित नोटिफिकेशन एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट Aiimsjodhpur.edu.in पर जारी की गई है.

एम्स जोधपुर का उद्देश्य सीधी भर्ती या प्रतिनियुक्ति पर इन फैक्लटी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना है. उम्मीदवारों को शुरुआत में 5 साल के लिए प्रतिनियुक्ति दी जाएगी जिसे 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इच्छुक आवेदकों को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए 24 अगस्त 2018, शाम 5:00 बजे तक या उससे पहले किसी भो संबंधित पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा.

आवेदन शुल्क:-
अनारक्षित / ओबीसी श्रेणी- रुपये 3000
एससी / एससी / विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्ति- रुपये 1000

एम्स भर्ती 2018- वैकेंसियों का विवरण:-
कुल पद- 73

पदों का विवरण:-
सहायक प्रोफेसर- 12
एसोसिएट प्रोफेसर- 18
एडीशनल प्रोफेसर- 18
प्रोफेसर- 25

आयु सीमा:-
प्रोफेसर, एडीशनल प्रोफेसर के लिए उम्र 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

वेतनमान:-
अस्सिटेंट प्रोफेसर – चयनित उम्मीदवार 15600-39100 रुपये का मासिक वेतन और 8000 रुपये के ग्रेड पे के पात्र होंगे.
एसोसिएट प्रोफेसर – उम्मीदवार के रु. 37400-67000 और 9000 ग्रेड पे मिलेगा.
एडीशनल प्रोफेसर – रु 37400-67000 रुपये और 9500 ग्रेड पे मिलेगा
प्रोफेसर – रु 37400-67000 रुपये और 10500 ग्रेड पे मिलेगा

चयन प्रक्रिया:-
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

AIIMS Jodhpur Recruitment 2018: फैकल्टी पदों के लिए ऐसे आवेदन करें.

1- एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट Aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं.
2- होम पेज के बाईं ओर ‘Recruitment’ के तहत ‘Recruitment Notice’ पर क्लिक करें
3- ‘विज्ञापन संख्या: प्रशासन / संकाय / 01/2018-एम्स। जेडीएच एम्स जोधपुर के विभिन्न विभागों में संकाय पदों (समूह’ ए ‘) की भर्ती प्रत्यक्ष भर्ती / प्रतिनियुक्ति के आधार पर’ के तहत ‘Apply Now’ लिंक पर क्लिक करें.
4- उम्मीदवार खुद को रजिस्टर्ड करें.
5- आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘रजिस्टर्ड करें’ पर क्लिक करें
6- आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ लॉग-इन करें.
7- आवेदन पत्र भरें, ऑनलाइन भुगतान का भुगतान करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
8- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक – http://176.9.103.92/Faculty_Recruitment/Frec_2018_2/register.php

लॉगिन के लिए डायरेक्ट लिंक – http://176.9.103.92/Faculty_Recruitment/Frec_2018_2/login.php

UPSC CAPF 2018 admit card: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड़

RRB Recruitment 2018: ग्रुप C परीक्षा 2018 का CBT मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव, ऐसे करें परीक्षा की तैयारी

Tags

Advertisement