AIIMS BSc Nursing 2020 Registration: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की तरफ से एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2020 के अंतर्गत तीन कोर्सों बीएससी (H) नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) और बीएस नर्सिंग (पैरामेडिकल) में उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा. एम्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एम्स बीएससी नर्सिंग 2020 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कल यानी गुरुवार 12 दिसंबर 2019 को होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर एम्स बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
बता दें कि एम्स बीएससी नर्सिंग 2020 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 12 दिसंबर 2019 को होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2020 है. एम्स की तरफ से 20 जनवरी 2020 को एप्लिकेशन स्टेट्स का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा. एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिवेट होनें के बाद उम्मीदवार जांच कर सकेंगे कि उनका आवेदन सही है या नहीं. उम्मीदवारों को आवेदन में गलती सुधारने का एक मौका मिलेगा. उम्मीदवार 21 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 के बीच एप्लिकेशन की खामियों को दूर कर सकेंगे. एम्स की तरफ से 4 फरवरी 2020 को फाइनल एप्लिकेशन स्टेट्स अपडेट किया जाएगा. फाइनल एप्लिकेशन स्टेंट्स के माध्यम से उम्मीदवार पता लगा पाएंगे कि उनका रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया गया है नहीं.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की तरफ से बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2020 का एडमिट कार्ड 13 मई 2020 को जारी किया जाएगा. वहीं बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक और बीएससी नर्सिंग पैरामेडिकल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 15 मई 2020 को जारी किया जाएगा. बीएसी नर्सिंग पोस्ट बेसिक एंट्रेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 6 जून 2020 को किया जाएगा. बीएससी पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 20 जून 2020 को किया जाएगा. बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2020 का आयोजन 28 जून 2020 को किया जाएगा.
AIIMS BSc Nursing 2020 के तीनों कोर्सेज के लिए जरूरी Eligibility Criteria
BSc (H) Nursing Course
बीएससी (H) नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. जनरल/EWS/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 12वीं परीक्षा 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है. वहीं 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.
BSc Paramedical Course
बीएससी पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. जनरल/EWS/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 12वीं परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है. वहीं 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.
BSc Nursing (Post Basic) Course
बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी होगा.
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की डिग्री होना आवश्यक है.
स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा नर्स, आरएल और आरएम का सर्टिफिकेट हासिल करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करक सकेंगे.
इस कोर्स के लिए जरूरी अन्य शैक्षणिक योग्यता और एक्सपीरिएंस की जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
AIIMS BSc Nursing 2020 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एम्स बीएससी नर्सिंग 2020 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे AIIMS BSc Nursing 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
AIIMS BSc Nursing 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें,
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
IIFT MBA IB 2020 Result: आईआईएफटी एमबीए आईबी 2020 रिजल्ट आज हो सकता है जारी, iift.nta.nic.in
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…