AIIMS BSc MSc Nursing Exam 2020 Dates: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एम्स बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग 2020 एग्जाम की डेट जारी कर दी है. एम्स बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग एग्जाम 2020 का आयोजन 5 जून 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS BSc MSc Nursing Exam 2020 Dates: एम्स बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग 2020 एग्जाम की तारीख जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल ऑल इंडिया इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने बीएससी पोस्ट बेसिक और एमएससी नर्सिंग एग्जाम 2020 डेट से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एग्जाम की डेट के संबंध में सारी जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की तरफ से एम्स बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग 2020 का आयोजन 5 जून 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एग्जाम डेट, टाइमटेबल, फॉर्म भरने का तरीका, फाइनल स्टेट्स के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
जानें एम्स बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
एमएससी नर्सिंग एग्जाम 2020 में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज उम्मीदवार 20 मई 2020 को सबमिट कर सकेंगे. वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड 23 मई 2020 को जारी किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन 5 जून 2020 को किया जाएगा. एग्जाम का रिजल्ट सब कुछ ठीक रहा तो 12 जून 2020 को जारी किया जाएगा.
बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2020 के लिए उम्मीदवार अपना फाइनल रजिस्ट्रेशन 12 मई से 14 मई 2020 के बीच कर सकेंगे. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फाइनल स्टेट्स 16 मई 2020 तक चेक कर सकेगे. उम्मीदवार एग्जाम के लिए जरूरी दस्तावेज 30 मई 2020 तक जमा कर सकेंगे. बीएससी नर्सिंग एग्जाम का आयोजन 5 जून 2020 को किया गया था. एग्जाम का फाइनल रिजल्ट 29 जून 2020 को जारी किया जाएगा.
AIIMS BSc MSc Nursing Exam 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
एम्स बीएससी और एमएससी नर्सिंग एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे AIIMS BSc MSc Nursing Exam 2020 लिंक पर क्लिक करें.
AIIMS BSc MSc Nursing Exam 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=VxqrmTsAlqI
MBSE HSLC Result 2020 Declared: मिजोरम बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2020 जारी, mbse.edu.in पर करें चेक