नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ समय से अग्निवीर योजना को लेकर कई तरह की बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में हुए संसद सत्र के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच अग्निवीर योजना का मुद्दा गरमाया रहा. अब केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को सेना में दोबारा भर्ती होने के लिए बड़ी […]
नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ समय से अग्निवीर योजना को लेकर कई तरह की बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में हुए संसद सत्र के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच अग्निवीर योजना का मुद्दा गरमाया रहा. अब केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को सेना में दोबारा भर्ती होने के लिए बड़ी सौगात दी है.
सरकार ने उन अग्निवीरों के लिए सेना में आने का दोबारा मौका दिया है जिन्होंने अग्निपथ योजना के तहत चार साल तक सेना में सेवा दी है और रिटायर हो गए हैं. यदि अब वो दोबारा बीएसएफ, सीआईएसएफ समेत देश की किसी भी सेना में आना चाहें तो उन्हें 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही फिजिकल में उन्हें छूट दी जाएगी.
#WATCH | Central forces to implement 10% reservation for ex-Agniveers in vacancies.
Union Minister Giriraj Singh says, “An anti-Agniveer campaign by Rahul Gandhi and ‘tukde tukde’ gang is going on… These people want to discredit Agniveer and mislead the youth. No scheme like… pic.twitter.com/QNCXcLfoPo
— ANI (@ANI) July 11, 2024
बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और एसएसबी जैसे केंद्रीय बलों के प्रमुखों ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को आयु में छूट मिलेगी और उनके लिए कोई शारीरिक दक्षता परीक्षा भी नहीं होगी.
बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अग्निवीरों को चार साल का अनुभव मिला है. अग्निवीर पूरी अनुशासित और प्रशिक्षित हो चुके हैं. ये हमारे लिए काफी अच्छा है कि हमें प्रशिक्षित सैनिक मिलेंगे.
सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने कहा,” भर्तियों में शारीरिक और आयु में पूर्व अग्निवीरों को छूट मिलेगी. पहले साल की भर्ती के दौरान पांच सालों की छूट, दूसरे साल के लिए तीन साल की छूट दी जाएगी.” इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी हर्ष व्यक्त किया की सीआईएसएफ को प्रशिक्षित सैनिक मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- अग्निवीरों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 10% पद आरक्षित!
नीतीश पैर छू रहे गाली तो नहीं…तेजस्वी के बयान पर BJP-JDU का पलटवार