Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • वायुसेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती के लिए एग्जाम डेट और सिटी, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड

वायुसेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती के लिए एग्जाम डेट और सिटी, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की शॉर्ट टर्म सेना भर्ती योजना को लेकर अब वायु सेना ने भी एग्जाम डेट और सिटी जारी कर दिए हैं. जारी नोटिस के मुताबिक, अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 24 से 48 घंटे पहले जारी किया जाएगा. जिसे परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार […]

Advertisement
वायुसेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती के लिए एग्जाम डेट और सिटी, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड
  • July 16, 2022 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की शॉर्ट टर्म सेना भर्ती योजना को लेकर अब वायु सेना ने भी एग्जाम डेट और सिटी जारी कर दिए हैं. जारी नोटिस के मुताबिक, अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 24 से 48 घंटे पहले जारी किया जाएगा. जिसे परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. आइए आपको एग्जाम डेट और सिटी चेक करने का तरीका बताते हैं.

अग्निवीर योजना के तहत अब भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीरों की, अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के लिए एग्जाम डेट्स और एग्जाम सिटी की डिटेल्स जारी कर दी गई हैं. जिन उम्मीदवारों ने वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किया था अब वह अपनी इन डिटेल्स को अग्निपथवायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अब उम्मीदवार अपनी फेज-1 परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी चेक कर सकते हैं. इस बीच उन उम्मीदवारों को ख़ास फायदा होगा जो वर्तमान में अपने परीक्षा केंद्र यानी शहर से दूर हैं. वह सही समय में ही उस शहर में पहुंच सकते हैं जहां उनकी परीक्षा होगी.

कहां और कब मिलेगा एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों के लिए वायुसेना द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, परीक्षार्थियों को अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड, परीक्षा से 24 से 48 घंटे पहले मिल पाएगा. जिसे वह अपनी एग्जाम डेट के आधार पर निकाल सकेंगे. परीक्षा से करीब 24 से 48 घंटे पहले अग्निवीर वायु भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जाना होगा.

ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना है.
इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (जो परीक्षा से एक-दो दिन पहले एक्टिव होगा) पर क्लिक करना है.
लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना ई-मेल आईडी या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
अब आपकी स्क्रीन पर अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड खुल जाएगा. इसे चेक कर डाउनलोड करें.
परीक्षा के दिन के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement