नई दिल्ली: एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी ने देश के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। अगले कुछ सालों में अडानी 71,100 लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 4 लाख करोड़ रुपये के मास्टर प्लान का ऐलान किया है। उन्होंने यह ऐलान चौथे ‘री-इन्वेस्ट 2024’ कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होंने कहा कि 2030 तक वे भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगे, जिससे देश में हजारों नौकरियां पैदा होंगी।
‘री-इन्वेस्ट 2024’ कार्यक्रम में अपने बड़े निवेश का ऐलान करते हुए अडानी ग्रुप ने कहा कि वह सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 4,05,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) ने 2030 तक इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई है। इस निवेश से देश में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में क्रांति आने की उम्मीद है।
भारत की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने 2030 तक 50 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही अडानी न्यू इंडस्ट्रीज 10 गीगावाट का सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 5 गीगावाट का विंड मैन्युफैक्चरिंग, 10 गीगावाट का ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और 5 गीगावाट का इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इस योजना से न केवल भारत की ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि 71,100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें :-
30 करोड़ की सैलरी, सिर्फ 1 स्विच On/Off करना है… फिर भी इस नौकरी को करने से सब क्यों डरते हैं?
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…