Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Abhijit Sen Rural Internship: नेशनल फाउंडेशन दे रहा ग्रामीण भारत पर शोध करने का अवसर, ऐसे करें आवेदन

Abhijit Sen Rural Internship: नेशनल फाउंडेशन दे रहा ग्रामीण भारत पर शोध करने का अवसर, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप भी ग्रामीण भारत पर रिसर्च करने की इच्छा रखते हैं तो नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के द्वारा शुरू किए जा रहा इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं इस इंटर्नशिप से जुड़ कर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र कमाई भी कर सकते हैं। ऐसे में देर […]

Advertisement
Opportunity to research rural India
  • December 28, 2023 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। अगर आप भी ग्रामीण भारत पर रिसर्च करने की इच्छा रखते हैं तो नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के द्वारा शुरू किए जा रहा इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं इस इंटर्नशिप से जुड़ कर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र कमाई भी कर सकते हैं। ऐसे में देर न करते हुए जल्दी से इस अवसर का लाभ उठाएं।

जरुरी जानकारी

नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया की इस इंटर्नशिप के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए कुल 100 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। जिन्हें 50 दिनों तक ग्रामीण भारत पर रिसर्च करना होगा। इस इंटर्नशिप से जुड़े लोग किसी भी चुने गए राज्य के गांव में जाकर ये प्रोग्राम पूरा कर सकते हैं। ये राज्य हैं- मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र। इंटर्नशिप क दौरान तहत 30 दिन फील्ड विजिट, पांच दिन इन पर्सन ओरिएंटेशन करना और टीम तैयार करने जैसे कार्य करने होंगे। सात ही 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करना होगा।

कमाई करने का अच्छा अवसर

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कैंडिडेट्स को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। साथ ही उनके गांव तक आने-जाने, वहां रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी। ये सभी सुविधाएं फाउंडेशन की तरफ से दी जाएंगी। यही नहीं इस प्रोग्राम के दौरान की अन्य ऑर्गेनिजेशंस से भी जुड़ने का मौका मिलेगा। जो काम आपको करना है उसके तहत 30 दिन फील्ड विजिट, पांच दिन इन पर्सन ओरिएंटेशन करना और टीम तैयार करना शामिल होगा. 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करीन होगी. अन्य डिटेल ऊपर दी गई वेबसाइट से पता कर लें.

ऐसे बने इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा

इच्छुक कैंडिडेट्स को सबसे पहले वेबसाइट nfi.org.in/internship पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसके बाद आवेदनों के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता रखी जाएगी। जिसमें चयनित कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयन अंतिम किया जाएगा। बता दें कि महिला कैंडिडेट्स और आरक्षित श्रेणी को वरीयता दी जाएगी।

 

Advertisement