नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल करने के प्रस्ताव को खारिज किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में भाषण देते हुए कहा कि सरकार 60 साल या 33 साल की सेवा पर कोई विचार नहीं कर रही है. साल 2018-2019 इकनॉमिक सर्वे में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाकर 70 साल करने की बात की गई थी, इस प्रोपजल पर सरकार ने कोई सिफारिश नहीं की है
इससे पहले कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के लोकसभा में प्रश्न काल में लिखित उत्तर में कहा था कि सेवानिवृत्ति की आयु 60 से घटाकर 58 साल करने का कोई प्रस्ताव है. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है फिटमेंट फैक्टर बढ़ाए और न्यूनतम मूल वेतन के रूप में 26000 वेतन दे. अगर सरकार इस मांग को पूरा करती है तो केंद्र की सैलरी में 8000 रुपए तक बढ़ सकते हैं
मौजूदा समय में सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की साल 60 साल है . जबकि डॉक्टर और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल की है. सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि साल 1998 में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 से बढ़कर 60 कर दी गई थी.
इसके बाद कई राज्यों की सरकान ने अपने कर्मचारियों की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर दी है. बता दें कि कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियो का न्यूनतम आय बेहद कम है, कर्मचारी किसी भी सूरत में न्यूनतम आय में इजाफा किया जाना चाहिए.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…