नई दिल्ली. 7th Pay Commission:पेंशनधारियों के लिए दिवाली से पहले पेंशनधारियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल केंद्र सरकार ने केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. केंद्रीय पेंशनधारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एरियर के साथ 1 जुलाई से दिया जाएगा. यानी कि नवंबर में जब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी आएगी तो उन्हें अक्टूबर की सैलरी और जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर जोड़कर दिया जाएगा. खबरों की मानें तो महंगाई भत्ता बढ़ने से पेंशनधारियों के न्यूनतम सैलरी में 450 रुपये से लेकर 6250 रुपये तक बढ़ोतरी होगी.
एजी ऑफिस के एक अधिकारी हरिशंकर तिवारी की मानें तो केंद्र सरकार ने पेंशनधारियों को ये तौहफा दिवाली बोनस के तौर पर दिया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने 55 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के भी महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया है. केंद्रीय कर्मचारियों को भी बढ़ी हुई सैलरी जुलाई से जोड़कर एरियर की साथ दी जाएगी. अधिक जानकारी कर्मचारी अपने कार्यालय से पता कर सकते हैं.
इसके अलावा दिवाली से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया है. इस बात कि घोषणा पिछले दिनों सीएम अमरिंदर सिंह ने किया था. केंद्र सरकार और पंजाब में कांग्रेस सरकार के इस फैसले से अन्य राज्य सरकारों पर भी दबाव बढ़ गया है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली से पहले यूपी, बिहार, असम और पंश्चिम बंगाल जैसे राज्य दिवाली से अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
also read: ये भी पढ़ें- BPSC 65th Prelims Cut Off Expectation: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 65वीं प्रीलिम्स एग्जाम में 100 अंकों का कट ऑफ रहने का अनुमान
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारी पिछले कई वर्षों न्यूनतम वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक न्यूतम वेतन और भत्त में बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में दिवाली बाद बढ़ोतरी कर सकती है.
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…