Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को एक फरवरी से मिलेगा सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों का लाभ

7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को एक फरवरी से मिलेगा सातवें वेतन आयोग के सिफारिशों का लाभ

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News: सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ महाराष्ट्र के 20.50 लाख कर्मचारियों को एक फरवरी से मिलना शुरू होगा. इस फैसले के तहत राज्य के रिटायर हुए कर्मचारियों को भी मिलेगा.

Advertisement
  • January 28, 2019 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि से संबंधित बड़ी घोषणा दिसंबर 2018 में महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई थी. 27 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा किया था कि राज्य के 20.50 लाख कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन बढ़ाया जाएगा. महाराष्ट्र के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत फायदा फरवरी 2019 से मिलनी है. महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों की एक फरवरी से एरियर, डीए, पेंशन के मद में मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. महाराष्ट्र के करीब 20.50 लाख कर्मचारियों को एक फरवरी से मिलने वाले वेतन वृद्धि से संबंधित अहम जानकारियों को जानिए यहां.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस की कैबिनेट ने 27 दिसंबर को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लिया था. कैबिनेट मीटिंग में यह बताया गया था कि राज्य के कर्मचारियों को इस फैसले का लाभ एक जनवरी 2016 से मिलेगी. सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने के बाद 2016 से 2019 के बीच का बढ़ा हुआ वेतन महाराष्ट्र के कर्मचारियों को पांच बराबर किस्तों में दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कर्मचारियों को पीएफ का बढ़ा हुआ पैसा 2019-20 वित्तिय वर्ष में पांच किस्तों में दिया जाएगा.

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत महाराष्ट्र के कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस (DA) फंड में भी फायदा मिलेगा. फडणवीस सरकार के फैसले के अनुसार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत राज्य के चतुर्थ वर्ग (Class 4) के कर्मचारियों के वेतन में 4000 से 5000 की वृद्धि होगी. वहीं राज्य के तृतीय वर्ग (Class 3) के कर्मचारियों के वेतन में पांच से आठ हजार की वृद्धि होगी. महाराष्ट्र के क्लास वन और टू कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन में 9000 से 14000 की वृद्धि होगी.

सातवें वेतन आयोग के तहत महाराष्ट्र सरकार के रिटायर कर्मचारियों का पेंशन भी बढ़ेगा. 85 से 90 साल के उम्र वर्ग के कर्माचारियों के पेंशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. वहीं 90 से 95 साल के आयु वर्ग वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. वहीं 95 से 100 साल के आयु वर्ग वाले सरकारी रिटायर कर्मचारियों के पेंशन में 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत इन कर्मचारियों को मिलेंगे ड्रेस के लिए 5000 रुपये

7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए इन आयकर पहलुओं को जानना है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=oqz_on6sKFs

Tags

Advertisement