नई दिल्ली/पटना. 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के बाद अब बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहार से पहले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. बिहार सरकार ने राज्य कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 5 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ोतरी की घोषणा की है. कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने की सैलेरी के साथ बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा.
बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को इस महीने का वेतन 25 अक्टूबर से ही खाते में डालने का आदेश दिया है. राज्य वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सामान्यतया हर महीने की एक तारीख से कर्मचारियों को वेतन बांटा जाता है. मगर इस साल दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मगर इस साल साल कर्मचारियों को 6 दिन पहले ही वेतन मिल जाएगा.
वहीं डीए में बढ़ोतरी के बाद बिहार सरकार को सालाना 1048 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ेगा. इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने भी सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय कर्मचारियों का 12 प्रतिशत से बढ़कर अब 17 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के परिवहन भत्ता यानी टीए में भी 810 रुपये से लेकर 4,320 रुपये तक का इजाफा किया.
केंद्र सरकार के डीए वृद्धि के बाद अन्य राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा देना शुरू कर दिया है. पंजाब सरकार ने भी पिछले हफ्ते अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. अन्य राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी का तोहफा देने में लगी हुई हैं.
Also Read ये भी पढ़ें:-
सातवें वेतनमान के तहत इस राज्य के 14 लाख कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
View Comments
Central govt or state govt apne karamchari ko toffa de rahi hai lekin ind me kam karne wala karamchari kiya sarkar ka admi nahi hai sarkar kabhi socha unka bhi pensan me samtul badhotri kiya jai kiya mazdoor honapap hai sarkar isper soche 1000 or 1500 me kiya hota hai 60 sal tak usne bhi kam kiya hai