7th Pay Commission: दिवाली से पहले मोदी सरकार का गिफ्ट, 30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

7th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत 30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस का फायदा देने का निर्णय किया है.दिवाली से पहले बोनस का भुगतान करने से कर्मचारियों के हाथ में पैसे आएंगे. इस पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को फेस्टिव एडवांस देने का फैसला किया था.

Advertisement
7th Pay Commission: दिवाली से पहले मोदी सरकार का गिफ्ट, 30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

Aanchal Pandey

  • October 23, 2020 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

7th Pay Commission: केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को किए गए एक एलान से लाखों केंद्रीय कर्मचारी खुश हैं. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस के रूप में दिवाली गिफ्ट देने का काम किया है जिससे न केवल लाखों परिवार खुश हैं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि पैसे हाथ में आते ही लोग खरीदारी को तवज्जो देंगे. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 30.67 लाख कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय लिया गया.

केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दी जिसके बाद देश के 30 लाख से अधिक कर्मचारियों ने इस त्योहारी सीजन में राहत की सांस ली. कर्मचारियों को विजयादशमी से पहले प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए एकल किस्त में यह बोनस देने का काम केंद्र सरकार करेगी.

मोदी सरकार के इस निर्णय से रेलवे, डाकघर, रक्षा, EFPFO ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन), ESIC ईएसआइसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को फायदा होगा जिनकी संख्या 30.67 लाख हैं और ये गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में आते हैं.

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि 30.67 लाख नॉन-गजटेड कर्मचारियों को दशहरा-दिवाली से पहले 3,737 करोड़ रुपये बोनस देने का फैसला सरकार ने किया है. रकम सीधे कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करने का काम सरकार करेगी. बोनस का भुगतान तत्काल करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और दिवाली से पहले बोनस का भुगतान करने से कर्मचारियों के हाथ में पैसे आएंगे और बाजार में मांग बढ़ जाएगी.

BPSC 66th CCE Pre Exam 2020: BPSC ने 700 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @bpsc.bih.nic.in

IBPS Recruitment 2020: IBPS क्लर्क के लिए फिर शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, ibps.in

Tags

Advertisement