7th Pay Commission: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवें वेतनमान के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सातवें वेतनमान के तहत निकाली गई JPSC MO Recruitment 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि JPSC MO Recruitment 2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई 2020 है. सातवें वेतनमान के तहत निकाली गई भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के 380 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
JPSC MO Recruitment 2020 के लिए Eligibility Criteria
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एमबीबीएस पास होना आवश्यक है.
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से कम से कम एक वर्ष का इंटर्नशिप सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है.
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तय मानक के अनुसार उम्रसीमा के अनुसार छूटी मिलेगी.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने सातवें वेतनमान के लेवल 9 के तहत 9300-34800 प्रति महीने की सैलरी मिलेगी.
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रुप में 600 रुपए चुकाने होंगे. वहीं एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 150 रुपए चुकाने होंगे.
JPSC MO Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे JPSC MO Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें.
JPSC MO Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…