7th Pay Commission: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में दशक का पहला बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने टैक्स से लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है. इन सबके बीच केंद्रीय कर्मचारी भी आम बजट को लेकर मोदी सरकार से उम्मीद लगाए हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डियरेंस अलाउंस यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है. डियरेंस अलाउंस में बढ़ोतरी होने के बाद सातवें वेतनमान के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रूपयों का इजाफा होगा. इसके साथ ही सरकार आने वाले दिनों में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी बढ़ोतरी कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डियरेंस अलाउंस में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सरकार 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डियरेंस अलाउंस यानी महंगाई भत्ता बढ़कर 21 फीसदी हो जाएगा. मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी डियरेंस अलाउंस मिलता है. डियरेंस अलाउंस में बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों को बंपर फायदा होगा.
बता दें कि डियरेंस अलाउंस में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी में 720 रुपये से 10 हजार रुपये महीने तक की बढ़ोतरी होगी. दरअसल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 328 अंक हो गया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार लंबे समय से चली आ रही केंद्रीय कर्मचारयों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की मांग को भी मंजूरी दे सकती है. मालूम हो कि केंद्रीय कर्मचारी काफी लंबे समय से सरकार से बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8000 प्रति महीने की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सरकार ऐसा कर देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 26 हजार प्रति महीने बेसिक सैलरी के रूप में मिलेंगे. मौजूदा वक्त में केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी के रूप में 18000 प्रति महीने मिलते है. साथ ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी मांग के अनुरूप में बढ़ोतरी कर सकती है.
SSC Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग वर्ष 2020 की पहली भर्ती की इस तारीख को करेगा घोषणा
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
View Comments
Jhoote hote hai sab wade kuch nahi bade ga. Mithi mithi baate hai sirf
Mai nursing orderly k post pur hu esic m same group k post m salry m 3guna ka difrance hai y nearest karne chahiye working 2no ka lagbhag same hai