Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 7th Pay Commission: मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया ऐलान, सातवें वेतन आयोग में होंगे बदलाव

7th Pay Commission: मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया ऐलान, सातवें वेतन आयोग में होंगे बदलाव

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News: सरकारी कर्मचारी कई महीनों से मांग कर रहे हैं कि सातवें वेतन आयोग में बदलाव किए जाएं और उनकी मांगों के अनुसार वेतन और फिटमेंट फेक्टर तय किया जाए. हालांकि सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले पा रही थी लेकिन अब मानव संसाधन मंत्रालय ने इसमें बदलाव का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
7th Pay Commission, 7th CPC Latest News
  • February 21, 2019 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News: मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सातवें वेतन आयोग में बदलाव होंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि सरकारी संस्थानों और कॉलेजों में शिक्षकों को मिलने वाले वेतन में सातवें वेतन आयोग के तहत बदलाव किए जाएंगे. उनकी इस घोषणा के बाद यूजीसी ने भी उन तारीखों का ऐलान कर दिया है जब से नए बदलाव लागू किए जाएंगे.

हाल ही में यूजीसी ने इस बारे में जानकारी दी. यूजीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सातवें वेतन आयोग के तहत हुए बदलाव 1 जुलाई 2017 से लागू किए जाएंगे. इसी के बाद शिक्षकों, प्रिंसिपल और अन्य निवेशकों को 26 जुलाई 2017 से अब तक की बकाया राशी का भुगतान किया जाएगा. उन्हें ये भुगतान उनके वेतन में हुई वृद्धि के अनुसार किया जाएगा.

इसके अलावा नए विशेष भत्ते इस प्रकार होंगे-

-उपकुलपति के लिए 11,250 रुपये प्रति माह
-प्रो उपकुलपति के लिए 9000 रुपये प्रति माह
-पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल के लिए 6750 रुपये प्रति माह
-स्नातक कॉलेज के प्रिंसिपल के लिए 4500 रुपये प्रति माह

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के बाद केंद्र विश्विद्यालय के 30,000 शिक्षकों और उनके बराबर के स्टाफ और डीम्ड घोषित होने वाले विश्विद्यालय के 5,500 शिक्षकों को फायदा मिलेगा. इनके अलावा राज्य विश्विद्यालय के 7 लाख शिक्षकों को भी फायदा मिलेगा. वहीं यूजीसी ने भी गेस्ट शिक्षकों को दिए जाने वाले भत्ते में भी बढ़ौतरी की है. पहले गेस्ट शिक्षकों को एक लेक्चर के लिए 1500 रुपये दिए जाते थे जिसे अब बढ़ाकर एक महीने के लिए अधिकतम 50,000 रुपये कर दिया गया है.

7th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में किया बढ़ोतरी, जानें कब से मिलेगा लाभ

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नरेंद्र मोदी सरकार ने 3 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

Tags

Advertisement