7th Pay Commission: राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में इजाफा, नकद में मिलेगा पैसा

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाला महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से पैसा दिया जाएगा. 1 जनवरी 2019 से 28 फरवरी 2019 तक का बकाया बढ़ा हुआ भत्ता नकद में कर्मचारियों को दिया जाएगा.

Advertisement
7th Pay Commission: राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में इजाफा, नकद में मिलेगा पैसा

Aanchal Pandey

  • March 28, 2019 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: सातवें वेतन आयोग के तहत हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है. इसी के बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी ये घोषणा की. इनमें से एक राज्य है उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देगी.

सरकार अपने कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से बढ़ा हुआ भत्ता देगी. जनवरी और फरवरी महीने का बढ़ा हुआ बकाया भत्ता नकद में कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 20 मार्च को जानकारी दी थी. सरकार ने कहा है कि बकाया भत्ता नकद में जल्द ही कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके अलावा आगे के महीनों के महंगाई भत्ते का भुगतान वेतन के साथ होगा. मार्च का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को अप्रैल महीने के वेतन के साथ दिया जाएगा.

सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता रहने की लागत (लिविंग स्टैंडर्ड) को पूरा करने और बढ़ती महंगाई की वजह से उनके मूल वेतन को बनाए रखने के लिए दिया जाता है. अभी महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (औद्योगिक कर्मचारियों) पर आधारित है. महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन का वह हिस्सा होता है, जो कि सीपीआई 16 की निर्धारित तय वैल्यू के अनुसार बढ़ता है. ऐसा कह सकते हैं कि महंगाई भत्ते की पूरी राशि सीपीआई में बढ़ोतरी के साथ बढ़ती रहती है.

https://www.youtube.com/watch?v=RIvlwOpyrJY

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन और उच्च स्तरीय शिक्षा का फायदा

7th Pay Commission: बड़ा ऐलान! सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के भत्ते में हुआ इजाफा

Tags

Advertisement