नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC latest news: लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ऐसे में वो सातवें वेतन आयोग के तहत की जा रही सिफारिशों को भी मान रहे हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही सरकार इसके तहत एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है. इस फैसले से कुछ सरकारी कर्मचारियों के भत्ते में 300 प्रतिशत का इजाफा होगा. ये इजाफा कैश और ट्रेजरी विभाग के कर्मचारियों के भत्तों में होगा. इसके अलावा कैश हैंडलिंग भत्ता और ट्रेजरी भत्ते को भी एक कर दिया जाएगा.
इसके लागू होते ही कर्मचारियों को दिए जाने वाला या भत्ता कैश हैंडलिंग एंड ट्रेजी अलाउंस कहा जाएगा. बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही कई विभागों में सरकार अपने कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग के तहत की गई मांगे मान रही है. रेलवे और कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों को इसके तहत लाभ देने पर पहले ही फैसला हो चुका है. बता दें कि अब कैश हैंडलिंग भत्ता और ट्रेजरी भत्ते में कर्मचारियों को क्या फायदा मिलेगा. पहले ये भत्ता पांच श्रेणी में दिया जाता था.
पहले 50 हजार रुपये संभालने वाले कर्मचारियों को 230 रुपये, 50 हजार से 2 लाख रुपये वालों को 450 रुपये, 2 लाख से 5 लाख रुपये वालों को 600 रुपये, 5 लाख से 10 लाख रुपये वालों को 750 रुपये और 10 लाख रुपये से ज्यादा संभालने वालों को 900 रुपये भत्ते के रूप में दिया जाता था. अब नए प्रवाधान के अनुसार ये केवल 2 श्रेणी में बंटेगा. अब 5 लाख रुपये तक संभालने वाले कर्मचारियों को 700 रुपये और 5 लाख रुपये से ज्यादा वालों को 1 हजार रुपये बतौर भत्ता दिया जाएगा.
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ये खास भत्ता, मंत्रालय जल्द करेगा घोषणा
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…