7th Pay Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग पदों पर आवेदन के इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.
नई दिल्ली. 7th Pay Commission: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जारी की है जिसमें कहा गया है कि मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी ग्रेड के तहत अभ्यर्थियों नियुक्तियां करेगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की नोटिफिकेशन की मानें तो ये नौकरियां गैर-राजपत्रित, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सरकारी कार्यालयों में गैर-मंत्री पद के लिए हैं. रिपोर्टों की मानें तो इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग पदों पर आवेदन के इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप Non C ’नॉन-गजटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन परीक्षा या इसके समकक्ष का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किस पद पर कितनी भर्तियां की जाएंगी इससे संबंधित अधिक पूरी जानकारी आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दिया जाता है कि वो समय-समय पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन की मानें तो मल्टी टास्किंग पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क देना पड़ेगा. शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग के माध्यम से वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या SBI शाखा में नकद द्वारा SBI चालान के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी टास्किंग पदों पर आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को भी फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.