नई दिल्ली. 7th Pay Commission Latest News: नवंबर महीना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि की सौगात लाने वाला है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है. केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. मोदी सरकार इस महीने कर्मचारियों की यह मांग पूरी कर सकती है.
आपको बता दें कि इस महीने ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें मोदी सरकार कई बड़े फैसले लेगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में लंबे समय से अटके न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी मिल जाएगी. कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का तोहफा केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही मिलने वाला था. मगर अभी आर्थिक मंदी का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है. जिस कारण केंद्र सरकार ने इसमें थोड़ी देरी की है. हालांकि दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानी डीए में बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया था.
अब नवंबर महीने में मोदी सरकार सातवें वेतनमान के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट में आर्थिक मंदी से निपटने के लिए भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कैबिनेट की अगली बैठक कब होगी. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 नवंबर के बाद कभी भी केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग हो सकती है.
Also Read ये भी पढ़ें-
7वें वेतनमान के तहत इन केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी का फायदा
बीएसएनएल कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिली अक्टूबर की सैलरी, 80,000 कर्मचारियों को कंपनी दे रही वीआरएस
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…