नई दिल्ली. 7th Pay Commission: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी सौगात दिया है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डियरनेस भत्ते (DA)में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दिया है. डियरनेस भत्ते (DA) में हुई यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2019 से जोड़कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को 9 प्रतिशत की मौजूदा दर से 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए को मंजूरी दी है और पेंशनरों को 1 जनवरी, 2019 से डियरनेस रिलीफ (DA)दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे. रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद एक्सेप्टेड फॉर्मूला के तहत लिया गया. केंद्र सरकार के इस फैसले से कुल 48.41 लाख कर्मचारियों के अलावा 62.03 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली की मानें तो डीए और डीआर दोनों के लागू होने की वजह से राहत कोष पर संयुक्त रूप से प्रति वर्ष 9,168.12 करोड़ रुपये और 2019-20 में 10,696.14 करोड़ रुपये अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. वही दूसरी ओर बेसिक इनकम में बढ़ोतरी की बात करें तो केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक इनकम में बढ़ोतरी को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक इनकम में बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार इस मामलें में भी जल्द फैसला ले सकती, क्योंकि केंद्र सरकार 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नहीं चाहती है कि नाराज कर्मचारियों की वजह से उसे चुनाव में कोई नुकसान उठाना पड़े.
GATE 2019 Answer Key: गेट 2019 परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक@gate.iitm.ac.in
NEET 2019: नीट परीक्षा देने वाले ध्यान दें, NTA ने आवेदकों के लिए किए ये बड़े बदलाव
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…