नई दिल्ली. 7th Pay commission, 7 CPC Latest News Today: केंद्र सरकारी ने भले ही सातवें वेतन आयोग के तहत की जा रही सिफारिशों को नहीं माना हो. लेकिन उन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. दरअसल सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों की मांग थी कि उनका न्यूनतम वेतन बढ़ाया जाए और फिटमेंट फेक्टर में भी वृद्धि हो. हालांकि सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. दूसरी ओर सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगियों को फायदा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार के साथ ही कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है.
7 CPC Latest News Today: दरअसल केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग के तहत की जा रही सिफारिशों को तो नहीं माना है लेकिन इससे अलग उनके लिए 3 प्रतिशत DA बढ़ा दिया है. केंद्र की ही तरही हरियाणा सरकार ने भी होली से पहले अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि वो अपने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की सैलरी बढ़ाएंगे. हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
7 CPC Latest News Today: हरियाणा सरकार के मुताबिक उनके टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की पेंशन में संशोधन करते हुए निजी सहायता प्राप्त और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शुरू किए गए पेंशन नियम मान्य होंगे. 3 जनवरी 2018 तक सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान में संशोधन के लिए पहले ही सहमति दे दी. इस तरह इन सरकारी कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ रहा है और इन्हें पिछले 3 साल का बढ़ा हुआ पैसा बतौर एरियर एक साथ दिया जाएगा.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…