Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, साल के अंत तक बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, साल के अंत तक बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर

7th Pay Commission: 7वें वेतन केंद्र सरकार इस साल के अंत तक अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. दरअसल कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना बढ़ाया जा सकता है. हालांकि न्यूनतम वेतन में किस हद तक बढ़ोतरी होनी है ये कहना अभी बेहद मुश्किल है.

Advertisement
7th pay commission
  • December 7, 2018 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 7वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में उत्साह बरकरार है. इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार इस साल के अंत तक अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है. दरअसल कहा जा रहा है कि सभी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन और फिटमेंट फैक्टर बढ़ने को लेकर हरी झंडी दिखाई जा सकती है. हालांकि न्यूनतम वेतन में किस हद तक बढ़ोतरी होनी है ये कहना अभी बेहद मुश्किल है.

बता दें कि 2016 में 7वें वेतन आयोग ने सिफारिश दी थी कि  केंद्र के कर्मचारियों को तंख्वाह कम से कम 7000 रुपये से बढ़ाकर 18000 की जानी चाहिए. लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि उनकी बेसिक सैलेरी 26000 रुपये होनी चाहिए और साथ ही जो फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है उसे 3.68 गुना किया जाना चाहिए.

इसपर सरकार फिटमेंट फैक्टर में मांग जितनी तो नहीं लेकिन थोड़ी बढ़ोतरी करने को तैयार हो सकती है. यानी इसे 3.68 गुना तो नहीं लेकिन 3 गुना किया जा सकता है. इसे बढ़ाए जाने से कर्मचारियों बेसिक आय 18000 से 21 हजार पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा सरकार कर्मचारियों की न्यूनतम सैलेरी की बढ़ाने के पक्ष में बिलकुल नहीं है. वह सिर्फ सांतवें वेतन आयोग की सिफारिशों को ही लागू करना चाहती है. हालांकि कर्मचारियों के लगातार विरोध से सरकार पर दबाव तो बन रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों का नाराज करने का रिस्क सरकार नहीं लेना चाहती.

7th Pay Commission: लाखों राज्य कर्मचारियों को बड़ा झटका, घटाई गई रिटायरमेंट की उम्र सीमा

7th Pay Commission: महाराष्ट्र सरकार के 17 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जनवरी में बढ़ेगी सैलरी

https://youtu.be/iPS7w7P2m5k

Tags

Advertisement