पटना: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकानिया परीक्षा के रिजल्ट पर सख्ती का असर देखने को मिला, इस साल 80 हजार छात्रों में से सिर्फ चार ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है. बता दें कि फौकानिया परीक्षा के परिणाम मंगलवार की शाम शिक्षा बोर्ड के सचिव ने जारी किए थे. शिक्षा बोर्ड के सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सख्ती और मूल्यांकन में CCTV कैमरे से नजर रखने का नतीजा है कि फर्स्ट क्लास से पास छात्रों के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है. शिक्षा बोर्ड के सचिव का कहना है कि छात्रों को रिजल्ट देखने के बाद मायूस होने की जरूरत नहीं, मेहनत करेंगे तो रिजल्ट जरूर अच्छा आएगा. बता दें कि इस साल फौकानिया में 80 हजार 932 छात्र शामिल हुए.
इस साल फौकानिया परीक्षा में सेकेंड क्लास से पास होने का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा. इसबार कुल 32 हजार 720 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए. थर्ड क्लास श्रेणी से 16 हजार 665 परीक्षार्थी पास हुए. बता दें कि इस साल फौकानिया परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 31 हजार 107 है. फौकानिया परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 61.79 रहा. छात्रओं की सफलता का प्रतिशत 60.56 व छात्रों की सफलता का प्रतिशत 61.03 रहा है.
फौकानिया परीक्षा में सीवान के फिदाउल मुस्तफा टॉपर बने है, पूर्णिया के मो. शहजाद सेकेंड टॉपर और नालंदा की कनीज फातिमा थर्ड टॉपर रही है. परीक्षार्थी बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.bsmeb.in पर फौकानिया का रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें BSMEB Wastania Fauquania Maulvi Result 2017
स्टेप 1: सबसे पहले परीक्षार्थी बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsmeb.in या bsmeb.org पर जाएं.
स्टेप 2: www.bsmeb.in के होम पेज पर परीक्षार्थियों को चेक रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा.
स्टेप 3: परीक्षार्थियों को यहां रोल कोड का ऑप्शन और रोल नंबर दिखाई देगा.
स्टेप 4: रिजल्ट पर क्लिक कर परिणाम देखें.