भिवानी. हरियाणा में शिक्षक के रुप में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा में शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु होने जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.htetonline.com) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा, हरियाणा के लिए पात्रता, फीस आदि के बारे में पूरी जानकारी कल जारी की जा चुकी है. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी राज्य के विभिन्न जिलों में 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को HTET 2017 परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है.
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सचिव जगबीर सिंह के अनुसार लेवल -III (पीजीटी-लेक्चरर) परीक्षा 23 दिसंबर को दोपहर 3 से 5:30 बेज तक टीजीटी लेवल -II (कक्षा 6-8) की परीक्षा 24 दिसंबर को सुबह 10 से 12:30 बजे तक, इसके अलावा लेवल- I (प्राथमिक शिक्षक- कक्षा 1 से 5) के लिए परीक्षा 24 दिसंबर को दोपहर 3 से 5:30 बेज तक आयोजित की जाएगी.
बोर्ड ने HTET 2017 परीक्षा में आवेदन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं वो अपने आधार कार्ड की डिटेल तैयार रखें. नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार किसी भी असुविधा से बचने के लिए आवेदन में स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र, माध्यमिक या उच्च माध्यमिक का विवरण का आवेदन भरना आवश्यक है. बोर्ड ने HTET 2017 के स्तर I (प्राथमिक शिक्षक) और स्तर -3 (स्नातकोत्तर शिक्षक) के लिए परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम में संशोधन किया है, बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा राज्य सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
ऐसे करें आवेदन-
1- परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.htetonline.com पर जाएं.
2- HTET 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
4- आधार कार्ड की जानकारी के साथ-साथ शैक्षिक दस्तावेजों की जानकारी दर्ज करें.
5- सब्मिट करें.