भारतीय डाक विभाग ने 5314 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

अगर आप भी सरकारी नौकरी 2017 की तलाश लंबे समय से कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. भारतीय डाक विभाग ने कई रिक्त पड़े पदों पर वैकेंसी निकाली है. डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Advertisement
भारतीय डाक विभाग ने 5314 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Admin

  • October 30, 2017 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अगर आप भी सरकारी नौकरी 2017 की तलाश लंबे समय से कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. भारतीय डाक विभाग ने कई रिक्त पड़े पदों पर वैकेंसी निकाली है. डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय डाक विभाग ने डाकसेवकों के पोस्ट पर वैकैंसी निकाली है. इन पोस्ट पर आज से ऑनलाइन 
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि पोस्टमॉस्टर जनरल कार्यालय उत्तर प्रदेश ने 5314 पदों पर निकाली है. अप्लाई करने वाले इच्छकु उम्मीदवार अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें. 
 
कुल पदों की संख्या: भारतीय डाक विभाग ने 5314 पदों पर डाकसेवक पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है, बता दें कि ये सभी वैकेंसी आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ जिलों को शामिल किया गया है. 
 
पद का नाम : डाकसेवा
 
चयन प्रक्रिया: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों पोस्ट पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इस बात की जानकारी सहायक पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल की ओर से जारी एक सर्कुलर में सामने आई है कि अभ्यर्थियों का चयन, सॉफ्टवेयर के जरिए स्वचालित ढंग से किया जाएगा.
 
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर निकली वैकेंसी के लिए अगर आप लोगों भी अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदक डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in और appost.in/gdsonline पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर ऑनलाइन आवेदन- 30 अक्टूबर 2017 और ऑनलाइन की अंतिम तिथि- 29 नवंबर 2017 है. 
 
आवेदन शुल्क: भारतीय डाक विभाग में डाकसेवक पोस्ट पर निकली वैकेंसी के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो बता दें कि सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए, आवेदक किन्हीं पांच परिमंडलों का विकल्प भर सकते हैं. हर विकल्प के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा. गौर करने वाली बात यहां ये है कि SC/ST महिला और विकलांग कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क शून्य है.
 
SMS से मिलेगी जानकारी: अभ्यर्थियों को भर्ती से जुड़ी जानकारी, आवेदन के समय भरी गई उसकी मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी.
 

 

Tags

Advertisement