नई दिल्ली : SSC (स्टाफ सलेक्शन कमीशन) CGL (कंबाइन ग्रेजुएट लेवल) टायर- 1 2017 के नतीजे आज घोषित होने की उम्मीद है. बता दें कि आयोग ने इसी महीने के अंत तक रिजल्ट घोषित करने के संकेत दिए थे. स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने नतीजों की घोषणा को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर स्टेटस रिपोर्ट भी जारी की थी. इस स्टेटस रिपोर्ट में रिजल्ट आने की तिथि 31 अक्टूबर 2017 तय की गई थी, लेकिन रिज्लट के आज ही घोषित होने की संभावना जताई जा रही है.
SSC के पहले अभ्यासों को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट अधिसूचित तारीख से पहले जारी किया जाएगा. SSC CGL टायर 1 परीक्षा के नतीजे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा 5 अगस्त से 23 अगस्त 2017 के बीच हुआ था. बता दें कि इस परीक्षा के लिए लगभग 30,26,599 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 15,43,962 कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा दी थी. 8 सितंबर 2017 को Answer Key जारी की गई थी.
ऐसे चेक करें अपना SSC CGL टायर 1 2017 का रिजल्ट
1) उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2) SSC के होम पेज पर SSC CGL tier 1 परीक्षा के लेटेस्ट रिजल्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
3) रोल नंबर एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4) रोल नबंर सबमिट करने के बाद आपको अपना रिजल्ट शो होगा.
5) रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
गौरतलब है कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड सवाल पूछे गए थे, परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे. टीयर 1 की परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी टीयर-2 की परीक्षा देंगे. टीयर 2 की परीक्षा लिखित परीक्षा होगी.