राजस्थान : सरकारी नौकरी 2017 की इच्छा रखने वालों के पास एक सुनहरा मौका है, राजस्थान पुलिस भर्ती 2017 ने कई रिक्त पड़े पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर वैकेंसी निकाली है. बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जा रही हैं. राजस्थान पुलिस का उद्देश्य अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास’ है, राजस्थान पुलिस का मुख्यालय जयपुर में स्थित है. राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल पद पर 5390 वैकेंसी निकाली हैं. आप भी अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अधिसूचना पर क्लिक करें. अप्लाई करने वाले इच्छकु उम्मीदवार अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
पद का नाम : राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल पद पर भर्तियां निकाली है.
कुल पदों की संख्या : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 के लिए 5390 वैकेंसी निकाली गई हैं.
सैलरी : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 5200-20200 रुपए और 2400 रुपए ग्रेड पे दिया जाएगा.
उम्र सीमाः राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 के लिए अप्लाई करने वाले इचिछुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से सैकंडरी या दसवीं पास होना चाहिए. आरएसी बटालियन/ महाराणा प्रताप बटालियन -मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से आठवीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दक्षता परीक्षा के लिए आधार पर होगा. किस परीक्षा में कितने अंक प्राप्त करने हैं आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं :
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 लिखित परीक्षा में सामान्य कांस्टेबल, कांस्टेबल ऑपरेटर के लिए 75 अंक, कांस्टेबल ड्राइवर पोस्ट के लिए 75 अंक. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सामान्य कांस्टेबल, कांस्टेबल ऑपरेटर के लिए 15 अंक, कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 10 अंक. दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल ड्राइवर के लिए 15 अंक, विशेष योग्यता के लिए अंक-सामान्य कांस्टेबल, कांस्टेबल ऑपरेटर के लिए 10 अंक चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित व शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार को 400 रुपए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के इच्छुक उम्मीदवार को 350 रुपए का भुगतान करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर 2017 है.
वेबसाइट का पता : police.rajasthan.gov.in, ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.