कोच्चि : कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आप भी अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. असिस्टेंट,चपरासी/ अटेंडर, ऑटो सीएडी ऑपरेटर, दस्तावेज नियंत्रक, बागवानी आदि कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अप्लाई करने वाले इच्छकु उम्मीदवार अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
पदों का नाम : असिस्टेंट,चपरासी/ अटेंडर, ऑटो सीएडी ऑपरेटर, दस्तावेज नियंत्रक, बागवानी, परिवहन सहायक, परिवहन समन्वयक, कार्यालय रखरखाव, संपर्क सहायक एवं अन्य
कुल पद की संख्या : 14
उम्र सीमा: कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड में निकली इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता: इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए, 12वीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी. 10 वीं / 12 वीं / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता पूरी की जानी चाहिए.
जॉब लोकेशन: कोच्चि (केरल)
ऐसे करें आवेदन: इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
अंतिम तारीख: 31 अक्टूबर 2017
चयन प्रक्रियाः इस पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्कः इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय किया गया है.
सैलरी: प्रति माह 16000 – 30770 रुपए सैलरी तय की जाएगी.
वेबसाइट का पताः kochimetro.org