Advertisement

UGC NET Admit Card 2017: अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में NET 2017 (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के एडमिट कार्ड को जारी करेगा. NET 2017 परीक्षा को एक महीने पहले आयोजित किया जा रहा है, इस साल NET परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई है.

Advertisement
  • October 14, 2017 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में NET 2017 (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के एडमिट कार्ड को जारी करेगा. NET 2017 परीक्षा को एक महीने पहले आयोजित किया जा रहा है, इस साल NET परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की गई है. NET परीक्षा के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वह अपने एडमिट कार्ड UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. इसका उपयोग जूनियर रिसर्च फैलोशिप कार्यक्रमों में नामांकन के लिए भी किया जाता है. 
 
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
1) 5 नवंबर को आयोजित होने वाली NET परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले cbsenet.nic.in पर जाएं.
2) इस साइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा.
3) एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें कर परीक्षा हॉल में एंट्री करें.
 
UGC NET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की गई है लेकिन परीक्षा ऑफलाइन होगी और लगभग 84 विषयों के लिए होगी. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन देश के करीब 89 सेंटर्स पर किया जाता है. NET परीक्षा की फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के जरिए जमा कर सकते हैं. बता दें इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य घोषित किया गया है.
 
NET परीक्षा क्वालीफाई के लिए चाहिए कितने अंक
परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 फीसदी मार्क्स पेपर I और II में और 50 फीसदी मार्क्स पेपर III में हासिल करने होगे. OBC श्रेणी के परीक्षार्थियों को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.
 

Tags

Advertisement