Advertisement

IBPS RRB Office Assistant Result 2017: रिजल्ट घोषित, ibps.in पर चेक करें अपना परिणाम

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो आप ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि स्केल 1 प्रीलिम परीक्षा के नतीजों की घोषणा 6 अक्टूबर को हुई थी. आज शाम पांच बजे से उम्मीदवार अपने रिजल्ट को ibps.in पर देख सकेंगे. इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार ही मेन परीक्षा में बैठ सकेंगे.

Advertisement
  • October 9, 2017 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था तो आप ibps.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि स्केल 1 प्रीलिम परीक्षा के नतीजों की घोषणा 6 अक्टूबर को हुई थी. आज शाम पांच बजे से उम्मीदवार अपने रिजल्ट को ibps.in पर देख सकेंगे. इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार ही मेन परीक्षा में बैठ सकेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 12 नवंबर 2017 को मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें प्रीलिम परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 सितंबर 2017 को कराया गया था. स्केल 1 ऑफिसर्स की भर्ती का आयोजन 9, 10 और 16 सितंबर, 2017 को हुआ था.
 
ऐसे चेक करें रिजल्ट
 
1) उम्मीदवार सबसे पहले ibps.in की वेबसाइट पर जाएं.
2) होम पेज पर जाने के बाद RRB CWE VI लिंक पर क्लिक करें.
3) इसके बाद आपको ‘ऑनलाइन प्रीलिम एग्जाम रिजल्ट स्टेटस फॉर CWE RRB ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)’ का लिंक नजर आएगा
 
4) इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
5) डिटेल्स भरने के बाद रिजल्ट खुल जाएगा डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.
 
15,068 पदों पर वैकेंसी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं :
 
स्केल 1 ऑफिसर्स- 5,023, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि)- 166, स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग)- 35, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर)- 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ)- 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट)- 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी)- 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग)- 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स– 1,169, ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)- 8,298. वहीं स्केल I के बाद स्केल II और III के लिए प्रीलिम परीक्षा का आयोजन भी नवंबर 2017 में ही होगा. मेन परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट होंगे. इंटरव्यू राउंड आगामी दिसंबर महीने में होने का अनुमान है.

Tags

Advertisement