नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में स्केल 1 के अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा 9 सितंबर, 10 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर ये परिणाम 12 अक्टूबर तक देखने के लिए उपलब्ध होगा.
कैसे देखें अपना परीक्षा परिणाम
1- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2- online preliminary exam result लिंक पर क्लिक करें.
3- CWE RRB officer scale I पर क्लिक करें.
4- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
इस प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और चयनकर्ताओं को एक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. स्केल I अधिकारियों की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 5 नवंबर, 2017 को आयोजित की जाएगी. परिणामों की घोषणा नवंबर में की जाएगी और साक्षात्कार दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. अधिकारियों के लिए सफल उम्मीदवारों के लिए बैंकों का अस्थायी आवंटन मुझे जनवरी 2018 में किया जाएगा. ये सभी तिथियां अस्थायी हैं.
बता दें कि इस साल 20 बैंकों में से केवल 9 के भर्ती की जा रही है. इलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वो बैंक है, जिनके लिए आईबीपीएस पीओ 2017 परीक्षा आयोजित की जा रही है. भर्ती के लिए उपलब्ध कुल रिक्तियों में से, केनरा बैंक (1350) में अधिकतम, आंध्र बैंक (625) और यूको बैंक (530) के पास है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस पीओ पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण 23 सितंबर से शुरू होगा.