जयपुर: राजस्थान में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है. राजस्थान पुलिस में काफी दिनों से बड़ी संख्या में पद खाली पड़े थे. अब राजस्थान पुलिस के प्रधान मुख्यालय ने आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस बार राजस्थान पुलिस में भर्ती के लिए परीक्षा नए नियमों के तहत होगी. फिलहाल 5500 पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसे सरकार आरक्षण नीति के तहत करने जा रही है. पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पद आरक्षित हैं. इनमें 8 प्रतिशत विधवा और 2 प्रतिशत परित्यक्ता महिलाओं के लिए हैं. राजस्थान पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अब कॉन्स्टेबल बनने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की ही तरह 5 किमी की दौड़ होगी. जबकि पुरष अभ्यार्थी को इसे 25 मिनट में पूरा करना होगा. महिलाओं के इसके लिए पांच मिनट का अधिक समय दिया गया है.
भर्ती के लिए शारीरिक मापतौल की बात करें तो इसके लिए अलग-अलग अंक दिए जाएंगे. भर्ती के लिए पुरुषों की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर, वजन कम से कम 50 किलोग्राम और महिलाओ की लंबाई कम से कम 154 सेंटीमीटर और वजन कम से कम 43 किलोग्राम तय किया गया है. जबकि खेल कोटे में भर्ती के लिए विभाग की ओर से अलग से आदेश जारी किए जाएंगे. बता दें कि राजस्थान पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी. इसके लिए परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली जाएगी. जेल प्रहरी के सफल आयोजन के बाद पुलिस भर्ती प्रकिया को भी डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन ही होगी. पिछली पुलिस भर्ती में प्रशिक्षण केंद्रों में कमी रही थी जिसके चलते लंबे समय तक प्रशिक्षण नहीं हो पाया था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार कम पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने व ज्यादा जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.