Advertisement

UPSC CMS 2018: यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा में किए ये बदलाव

दूसरे पेपर 250 अंकों का होगा और इसमें सर्जरी, गायनोकोलॉजी और प्रसूति, निवारक और सामाजिक चिकित्सा संबंधित विषय शामिल होंगे. सीएमएसई के दोनों पेपर एमबीबीएस मानक के होंगे.

Advertisement
  • October 3, 2017 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : UPSC अगले साल संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) आयोजित करेगी. UPSC ने सीएमएसई 2018 के लिए प्रथम पेपर के पाठ्यक्रम से सामान्य क्षमता को हटा दिया है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित परीक्षा स्कीम और पाठ्यक्रम की अधिसूचना के अनुसार ये बदलाव सीएमएसई 2018 से प्रभावी हो जाएंगे. परीक्षा स्कीम के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो घंटे की होगी.
 
पहले पेपर में जनरल मेडिसिन (96) और पैडीरियाट्रिक्स (24) से 120 प्रश्न शामिल होंगे. इससे पहले 30 प्रश्न ‘जनरल एबिलिटी’ के विषय से पूछे गए थे. दूसरे पेपर 250 अंकों का होगा और इसमें सर्जरी, गायनोकोलॉजी और प्रसूति, निवारक और सामाजिक चिकित्सा संबंधित विषय शामिल होंगे. सीएमएसई के दोनों पेपर एमबीबीएस मानक के होंगे.
 
 
दोनों पेपरों में में प्रश्नों की कुल संख्या एक समान 120 होगी. दूसरा प्रश्न पत्र करने की अवधि 2 घंटा और 250 का होगा. वहीं गलत उत्तर के लिए माइन्स मार्किंग होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में 100 अंकों की होंगी.
 
व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. ताकि ताकि उम्मीदवारों के शैक्षिक अध्ययन के क्षेत्र से उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान और क्षमता का परीक्षण किया जा सके.   
 
परीक्षा में हुए चेंज इस प्रकार हैं.
 
पहला पेपर- जनरल मेडिसिन (96) और पैडीरियाट्रिक्स (24) से कुल 120 प्रश्न, अवधि 2 घंटा
दूसरा पेपर- सर्जरी, गायनोकोलॉजी और प्रसूति, निवारक और सामाजिक चिकित्सा से 120 प्रश्न, अवधि 2 घंटा, अंक- 250
इंटव्यू- 100 अंक
 

Tags

Advertisement