UPTET 2017: बोर्ड ने रद्द किए 32000 फार्म, 15 अक्टूबर को है परीक्षा

UPTET 2017 परीक्षा से पहले बेसिक शिक्षा बोर्ड ने 32 हजार से अधिक आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए हैं.

Advertisement
UPTET 2017:  बोर्ड ने रद्द किए 32000 फार्म, 15 अक्टूबर को है परीक्षा

Admin

  • September 30, 2017 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) 2017 की परीक्षा से पहले बेसिक शिक्षा बोर्ड ने 32 हजार से अधिक आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर के 14885 और उच्च प्राथमिक स्तर के 17704 और कुल 32589 फार्म निरस्त हुए है. 24 हजार फार्म तो एक से अधिक आवेदन होने के कारण निरस्त किए गए हैं.
 
बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्तर की टीईटी में 14791 फार्म अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किए थे, जिसके कारण फार्म निरस्त किए गए हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 9580 फार्म इसी आधार पर रिजेक्ट हुए हैं. वहीं प्राथमिक स्तर में 94 फार्म चार वर्षीय बीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के निरस्त हुए है, जिनके सामान्य वर्ग में 50 प्रतिशत से कम और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत से कम नंबर हैं.
 
मूल प्रमाणपत्र लाने पर ही दे सकेंगे परीक्षा
15 अक्तूबर को प्रस्तावित टीईटी-2017 में परीक्षा केंद्र में उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा, जो प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाणपत्र/ अंतिम निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति लाएंगे. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने साफ किया है कि इन दस्तावेजों के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. 
 
 
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए जरुरी अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार एडमिट कार्ड इस सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड होने के बाद एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
 
ऐसे करें UPTET Admit Card 2017 डाउनलोड-
1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
2- UPTET Admit Card 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जन्मतिथि दर्ज करें.
4- सब्मिट करने पर आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

Tags

Advertisement