UPSC IES Exam 2018: यूपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2018 के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने की एक अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.

Advertisement
UPSC IES Exam 2018: यूपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

Admin

  • September 27, 2017 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली  : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES) 2018 के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने की एक अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं. 
 
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2017 शाम 6 बजे है और यूपीएससी ईएसई 2018 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न इंजीनियरिंग पदों को भरने के लिए आयोग 7 जनवरी 2018 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा, 26 दिसंबर को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे.
 
 
परीक्षा शुल्क: अभ्यर्थियों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच को छोड़कर, जिन्हें शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है) को 200 रुपए का शुल्क देना होगा.
 
UPSC IES Exam 2018, यहां आवेदन कैसे करें
 
स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पूरी अधिसूचना पढ़ें
स्टेप 2: upsconline.nic.in पर जाएं और इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: दो भाग होंगे – भाग I और II
स्टेप 4: निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और पृष्ठ के निचले भाग पर Yes पर क्लिक करें
स्टेप 5: आयु, योग्यता आदि जैसे आवश्यक विवरण भरें
स्टेप 6: द्वितीय पंजीकरण में, परीक्षा शुल्क का भुगतान करें, परीक्षा केंद्र का चयन करें, फोटो अपलोड करें और हस्ताक्षर करें।
स्टेप 7: आपके द्वारा की गई घोषणा के लिए सहमति दें
 
शिक्षा योग्यता: परीक्षा देने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
 

Tags

Advertisement