APSET 2017: परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें कट ऑफ @apset.net.in

हैदराबाद : आंध्रा विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम ने आंध्र प्रदेश में टीचर पात्रता परीक्षा के लिए आयोजित APSET 2017 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in पर अपनी कट ऑफ देख सकते हैं.   इस साल APSET 2017 में 32282 उम्मीदवार शामिल हुए थे. ये […]

Advertisement
APSET 2017: परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देखें कट ऑफ @apset.net.in

Admin

  • September 26, 2017 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हैदराबाद : आंध्रा विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम ने आंध्र प्रदेश में टीचर पात्रता परीक्षा के लिए आयोजित APSET 2017 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in पर अपनी कट ऑफ देख सकते हैं.
 
इस साल APSET 2017 में 32282 उम्मीदवार शामिल हुए थे. ये परीक्षा 30 जुलाई 2017 को राज्य के 6 क्षेत्रीय केंद्रों (विशाखापत्तनम, राजामहेंद्रवरम, गुंटूर, नेल्लोर, अनंथपुर और थिरुपति) पर आयोजित की गई थी. 
 
APSET 2017 में कुल 2,229 परीक्षार्थी पास घोषित हुए हैं. इस साल का रिजल्ट कुल 6.9 फीसदी रहा है, जोकि पिछले साल से ज्यादा है. 43023 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कुल 4095 लोगों ने तेलगू भाषा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
 
 
कैसे देखें अपना रिजल्ट
1- APSET 2017 की आधिकारिक वेबसाइट apset.net.in पर जाएं.
2- होम पेज पर APSET result लिंक पर क्लिक करें.
3- APSET 2017 result and a cut-off  लिंक पर क्लिक करें.
4- यहां एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें सलेक्ट उम्मीदवारों की सूची होगी.
 

Tags

Advertisement