नई दिल्ली. अगर आपका भी सपना है खूफिया एजेंसी आईबी में शामिल होने का तो आपका सपना साकार हो सकता है. बशर्ते आपको इसके लिए एक परीक्षा पास करनी होगी. गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली खूफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर की भर्ती के लिए ACIO एग्जाम कंडक्ट कर रही है.
आईबी यह भर्ती परीक्षा एग्जिक्यूटिव पोस्ट के लिए करवा रही है, जो यह ग्रेड 2 लेवल की होगी. साथ ही यह नौकरी ग्रूप सी में आती है. ये न तो गैजेटेड पद होगा.
हालांकि, यह अन्य सरकारी एग्जाम्स जैसे ग्रेजुएशन लेवल के एसएससी सीजीएल की तरह ही प्रतिष्ठित एग्जाम है. IB ACIO exam 2017 दो टायर में पूर्ण होगा. पहले टायर की परीक्षा 25 अक्टूबर को होगी, तो वहीं दूसरे टायर की परीक्षा जनवरी 2018 में होगी.
अगर आप इस फॉर्म को भरने के लिए तैयार हैं और इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए किस तरह की तैयारियां करनी होगी और किस तरह के प्रश्न इसमें पूछे जाते हैं.
सामान्य अवेयरनेस सेक्शन
इस सेक्शन में सबसे अधिक प्रश्न इनसे जुड़े होंगे-
- सुरक्षा मुद्दे
- जियो पॉलिटिकल मुद्दे
- सामाजिक मुद्दे
- युद्ध और घोटाले से संबंधित मुद्दे
- खुफिया एजेंसियों की जानकारी रखना
नोट- इस परीक्षा को पास करने में सबसे ज्यादा मदद आपको लगातार अखबार पढ़ने रहने से होगी. इससे आपका करंट अफेयर्स मजबूत होगी.
- इसके अलावा आपको इन विषयों पर भी ध्यान देना चाहिए-
- इतिहास
- नागरिक शास्त्र
- भूगोल
- संस्कृति
इन सबके बारे में अच्छी जानकारी के लिए आप एनसीईआरटी की किताबों का सहारा ले सकते हैं.
मात्रात्मक योग्यता प्रश्न
इसमें पूरी तरह से मैथ के सवाल होते हैं.
- सरलीकरण
- द्विघातीय समीकरण
- संख्या श्रृंखला
- औसत
- समय, चाल और दूरी
- औसत और मिश्रण
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
- प्रतिशत
- लाभ और हानि
- समय और कार्य
अंग्रेजी भाषा सेक्शन
ग्रामर को मजबूत करें. इसमें एरर स्पॉटिंग, फ्रेज रिप्लेशमेंट, फिल इन द ब्लैक्स्, एक्टिव और पैसिव वॉयस, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट स्पीच को पढ़ लें. साथ ही कहावतें और मुहावरों को भी देख लें.
- लॉजिकल और एनालिटिकल एबलिटी सेक्शन
- एनालॉग
- प्रॉब्लम सॉल्विंग
- एनालिसिस
- जजमेंट
- डिसिजन मेकिंग
- रिलेशनशिप कॉन्सेर्ट
- रिजनिंग
- वर्बल और फिगर रिजनिंग
नोट- अंत में पुराने साल का प्रश्न पत्र का रिविजन खूब करें. प्रैक्टिस सेट बनाएं और मौक टेस्ट दें.